
वहीं दूसरी तरफ प्रोग्राम के आयोजकों की मानें तो जुबीन गर्ग परफॉर्म करने से पहले इस बात को लेकर सहमत हो गए थे कि वह हिंदी गीत नहीं गाएंगे। नूनमती बिहू महोत्सव के प्रेजिडेंट मधु रंजन नाथ के मुताबिक, जुबीन के मैनेजर ने इस बात का आश्वासन दिया था कि स्टेज पर जाने के बाद वह कोई भी हिंदी गीत नहीं गाएंगे। मधु के मुताबिक, वह किसी भाषा के खिलाफ नहीं हैं लेकिन बिहू महोत्सव का स्टेज हिंदी गीतों के लिए नहीं है।
जुबीन गर्ग ने आसामी और बिहू गीतों से शुरुआत की और जैसे ही उन्होंने फिल्म 'कृष 3' का गाना 'दिल तू ही बता' गाना शुरू किया, उनको रोक दिया गया। जुबीन ने कहा कि उन्हें खुद नहीं पता कि उनको किसलिए रोक दिया गया, जबकि हिंदी तो मातृभाषा है।