Hrithik Roshan डेटिंग एप 'Happan' के ब्रांड एंबेसडर बने

मुंबई: ऋतिक रोशन ने कहा कि लोगों को मिलाने वाले इस एप का हिस्सा बनकर वह बेहद खुश हैं. बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता ऋतिक रोशन इंटरनेशनल लेवल के डिजिटल डेटिंग एप ‘हैप्पन’ के ब्रांड एंबेसडर बनाए गए हैं. कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ डिडियर रैपोर्ट की मौजूदगी में यह घोषणा की गई.

अभिनेता ऋतिक रोशन कहते हैं कि इन दिनों हालांकि कई ऑनलाइन डेटिंग एप मौजूद हैं, लेकिन फ्रांस स्थित कंपनी के ऐप का मकसद उन लोगों को मिलाना है, जिनसे रोजमर्रा के जीवन में अक्सर मुलाकात होती रहती है.

ऋतिक ने इस मौके पर कहा, “मैं मिलनसार शख्स हूं, मेरा साफ तौर पर मानना है कि जिन लोगों के साथ आप जुड़े हुए हैं, उन्हीं से आपका जीवन है जो इसे रोचक व अर्थपूर्ण बनाते हैं और जैसा कि ‘हैप्पन’ की अवधारणा इसी मकसद से जुड़ी हुई है, मैं इसका हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं. ‘हैप्पन’ कुछ ऐसा है जिसे मैं सहज तकनीक कहता हूं और यह वास्तव में जीवन में परिवर्तन लाने वाली साबित हो सकता है.”

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top