Latest, hindi, news, samachar, bollywood, Hrithik Roshan Divyanka and Vivek Dahiya Nach Baliye, Mohit Suri

यहां जब जज मोहित सूरी ने विवेक से पूछा कि क्या वो दिव्यंका की मशहूरता से जलते नहीं है? इस पर विवेक ने कहा, "नहीं, मैं जलता नहीं बल्कि बहुत गर्व करता हु दिव्यंका पर। मुझे लगता है हम इतने मैच्योर हैं कि हमें इन बातों का फ़र्क़ नहीं पड़ता। जब हम पहली बार मिले थे तब दिव्यंका सक्सेसफ़ुल अभिनेत्री थी।" दिव्यंका ने भी कहा कि वो बहुत ख़ुशबसीब है कि उन्हें ऐसा पार्टनर मिला जो उन्हें आगे बढ़ने के लिए बढ़ावा देता रहता है। दिव्यंका का मानना है कि ऐसा पार्टनर हर किसी को नहीं मिलता।
यह बातें सुन कर मिस्टर रोशन भी काफ़ी इम्प्रेस हुए उन्होंने विवेक से कहा कि वो इंसान के रूप में एक केरेक्टर है जो उन्हें ज़िंदगी की कई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। बात तो सही कही है रितिक ने। आपको क्या लगता है? ये कपल हैं ही इतने प्यारे कि कोई तारीफ किये बिना रह ही नहीं पाता।
COMMENTS