Latest, hindi, news, samachar, bollywood, Shahrukh Khan, IPL, Restaurant , Red Chilli Production, VFX, Restaurant chain,

अब शाहरुख खान अपने बिजनस को थोड़ा और बढ़ाना चाहते हैं और रेस्तरां के बिजनस में हाथ आजमाना चाहते हैं बातचीत के दौरान शाहरुख खान ने कहा कि "भले ये सुनने में लड़िकयों जैसा लगे लेकिन मेरी ख्वाहिश है कि मेरा खुद का रेस्तरां का चेन हो।" उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि उन्होंने रेड चिली अपनी कंपनी का नाम भी इसलिए रखा था ताकि अगर कंपनी नहीं चली तो भी रेड चिली रेस्टोरेंट तो पक्का ही चलेगा।
शाहरुख खान ने साथ ही ये भी कहा कि उन्हें वाकई कुकिंग का शौक है इसलिए वो इसमें आना चाहते हैं। शाहरुख खान का पूरा ध्यान फिलहाल आईपीएल पर है तो साथ ही वो इम्तियाज अली की अगली फिल्म के लिए पंजाब में शूटिंग कर रहे हैं। इसके अलावा शाहरुख खान आनंद एल रॉय की द ड्वार्फ भी कर रहे हैं जो अगले साल रिलीज होगी।
COMMENTS