
इश्कबाज का महाट्विस्ट..बुरी खबर..लीड किरदार की मौत... इश्कबाज के आने वाले एपिसोड में अनिका को लग जाएगी गोली। वो भी शिवाय के हमशक्ल माही के हाथों। यहां पढ़े आने वाले एपिसोड की पूरी अपडेट। इश्कबाज में इस वक्त आप देख रहे हैं कि माही को शिवाय और अनिका का प्लान पता चल गया।वह अब कामिनी के साथ मिलकर शिवाय को मारने की प्लानिंग कर रहा है। इस प्लान के बारे में फिलहाल शिवाय को भनक भी नहीं है। लेकिन आने वाले एपिसोड में शिवाय को इस प्लानिंग के बदले अनिका की जान से हाथ धोना पड़ सकता है।
माही के इस प्लान का पता चलते ही अनिका शिवाय को बचाने के लिए निकल पड़ती है। जैसे ही गोली बंदूक से निकलती है वह शिवाय को नहीं बल्कि अनिका को लग जाती है। शिवाय और गोली के बीच अनिका आ जाती है। यह शो का अब तक का सबसे बड़ा ट्विस्ट होगा। इसके पीछे की वजह इन दोनों की हिट जोड़ी है जिसकी टीआरपी फैंस के बीच बेहद हाई है। गौरतलब है कि टीवी की दुनिया में ऐसे कम ही आॅन स्क्रीन कपल देखने को मिलते हैं। जिनकी जोड़ी सुपर हिट हो