सोशल एप से दूर भाग रही है Jacqueline Fernandez

यह बात सामने तब आयी जब इस एप पर हमेशा काफी एक्टिव रहने वाली जैकलिन फर्नांडिस का एक नया रूप सामने आया। किसी भी प्रेस कांफ्रेंस या मीडिया इंटरव्यू के दौरान वो जम कर इस एप के जरिये मस्ती करती नजर आती रहीं। हाल ही में जब एक रिपोर्टर ने उनसे उस एप पर एक छोटा सा मेसेज देने को कहा तो जैकलीन ने यह कह कर इनकार कर दिया कि आज उनका मूड नहीं है। पर दरअसल उन्हें उस एप पर नहीं आना था। 

इन दिनों एक सोशल एप को लेकर पूरे भारत में बहिष्कार का माहौल बना हुआ है। ऐसे में खासतौर से वो अभिनेत्रियाँ जो कि उस सोशल एप पर हमेशा ही सुपर एक्टिव रही हैं अब अचानक उनका भी इस एप से मोह भंग हो रहा है। बता दें कि बॉलीवुड में ये एप स्टार्स के बीच काफी लोकप्रिय है और आलिया भट्ट से लेकर सोनम कपूर भी इस एप पर काफी एक्टिव करती हैं।

यह मीडिया के लिए चौंकाने की बात इसलिए थी, क्योंकि जैकलीन की दिन भर की सारी गतिविधि वह इसी एप के माध्यम से दर्शकों को रूबरू कराती हैं। लेकिन वह खुद इससे दूरी बना रही हैं तो साफ़ हो गया है कि वो कही ना कहीं से इस एप के लिए अपना विरोध जता रही हैं। यह भी कहा जा रहा है कि वह फिलहाल इस विवाद में फंसना ही नहीं चाहती हैं और इसलिए उन्होंने ना कह दी है।

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top