
तापसी पन्नू कह भी रही हैं कि वरुण हमेशा की तरह शर्ट के बिना घूम रहे है और उन्होंने इस सीन को ऐसा ही बनाया है जिसमें वो शर्ट के बिना शॉट दे सके। Hmmmm! बिल्कुल सलमान!
वरुण और तापसी ने इस वीडियो में अपने फैन्स को सेट दिखाया जहां बहुत सारे म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स थे। वरुण और तापसी ने यहां अपने फेवरेट फ़ूड के बारे में भी बात की। वैसे, जुडवा 2 में वरुण तापसी के साथ जैकलिन फर्नांडिस भी है जो कुछ दिनों बाद शूटिंग शूरू करेंगी। जुडवा 2 इस साल 29 सितम्बर को रिलीज़ होगी