Latest, hindi, news, samachar, bollywood, Sonakshi Sinha , Justin Bieber, Singer, 'Noor', Gulbo 2.0 '

जवाब देते हुए सोनाक्षी ने इस खबर की पूरी तरह से पुष्टि तो नहीं की थी, मगर ये माना था कि जस्टिन के साथ परफॉर्म करने की उनकी पूरी मंशा और संभावना है. सोनाक्षी ने तब कहा था, ‘’जस्टिन के साथ में परफॉर्म करने को लेकर अभी बातचीत चल रही है, लेकिन फिलहाल इसे लेकर कुछ भी तय नहीं हुआ है. मगर मौका मिले तो मैं जस्टिन बीबर के साथ जरूर परफॉर्म करना चाहूंगी.’’
आज एक खास बातचीत के दौरान सोनाक्षी सिन्हा ने कहा कि वो ”व्यस्त होने की वजह से” जस्टिन के साथ परफॉर्म नहीं कर पाएंगी, हालांकि वो स्टेडियम में जाकर जस्टिन का कंसर्ट को एंजॉय जरूर करना चाहेंगी और वहां मौजूद रहने की पूरी कोशिश भी करेंगी.
COMMENTS