
अभिनेता एवं निर्देशक कमल हासन ने शनिवार को बताया कि उनके घर में शुक्रवार रात को आग लग गई थी जिसमें वह बाल-बाल बच गए. उन्होंने यह भी बताया कि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है. बता दें यह घटना कमल हासन के साथ उनके चेन्नई के घर में घटी. वहीं हाल ही में कमल हासन पर महाभारत पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में बंगलुरु के एक संगठन ने शिकायत दर्ज कराई गई थी. यह शिकायत भारत क्रांति सेना नाम के संगठन ने की है, जिसके प्रमुख का नाम प्रणवनंदा है.
देश में महिलाओं पर होने वाले हमलों को लेकर एक तमिल टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में हासन ने महाभारत का जिक्र करते हुए कहा था, 'एक महिला तक को दांव पर लगा दिया गया, एक बाजी की तरह.'