
ऐसा ही कुछ हुआ मुंबई में मंगलवार को एक इंवेट के दौरान जब मीडिया में से किसी ने सवाल पूछा लेकिन जवाब मिलते वक्त सवाल पूछने वाला कंगना से मुख़ातिब नहीं हुआ। बस फिर क्या था। कंगना बन गईं झांसी की रानी और चिढ़ कर नसीहत दे डाली। कंगना ने सवाल पूछने वाले से कहा " मैं आपसे बात कर रहीं हूं। कृपया मेरी ओर देखें जब मैं आपके प्रश्न का उत्तर दे रही हूं क्योंकि मैं व्यक्तिगत तौर पर आपके प्रश्नों का उत्तर दे रही हूं ताकि आप उस उत्तर से संतुष्ट हो सकें।"
दरअसल कंगना अपनी ये बात इसलिए भी बड़े ही गौर से सुना रही थीं क्योंकि ये उन्हीं की नेपोटिज़्म पर छेड़ी हुई बहस है जो उन्होंने करण जौहर के शो से शुरू की थी। इवेंट के दौरान कंगना, महेश भट्ट के वंशवाद वाले बयान पर अपनी राय दे रही थीं। कंगना बार बार ये कह रही हैं कि वो हिमाचल प्रदेश से हैं और बॉलीवुड में उनका कोई भी बैकग्राउंड नहीं रहा है। आज अपने दम पर वो इस ऊंचाई तक पहुँच पाई हैं । महेश भट्ट ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कंगना की बात का समर्थन किया था और कहा था कि कंगना बॉलीवुड के बाहर और भीतर की जो बात कर रही हैं वो अपने आप में सही है।