
दरअसल हुआ ये कि मुंबई में हुए एक कार्यक्रम में कंगना को चिट से निकले सवालों का जवाब देने का खेल खेलना था। इस दौरान जब एक सवाल आया कि कंगना को आखिरी बार शॉक कब लगा था ? तब कंगना ने कहा "मुझे तब शॉक लगा था जब मुझे प्यार करने के लिए क़ानूनी नोटिस मिला था। जी हां कानूनी नोटिस , वो भी प्यार करने के लिए।
कंगना रनौत ने यहां किसी का नाम नहीं लिया लेकिन सभी उनकी बातों का इशारा समझ गए थे। अब नोटिस उनको स्कूल कॉलेज के प्यार में तो मिली नहीं थी, तो जाहिर था कि बात शायद रितिक रोशन की हो रही थी। ऐसा सब समझ रहे थे। कंगना ने किसी का नाम नहीं लिया। इस मौके पर कंगना ने और भी कई सवालों के जवाब दिए जैसे एक सवाल में उनसे पूछा गया कि आखिरी ऑटोग्राफ उन्होंने कब लिया तो इस पर कंगना ने कहा उन्हें यह याद नहीं। इवेंट में कंगना ने यह भी बताया कि काम से जुड़ी समस्या आने पर वह अपनी मैनेजमेंट टीम को फोन करती हैं और भावुक होने पर माँ को ।