
करीब 20 दिन पहले कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर फ्लाइट के दौरान शुरू हुआ झगड़ा अब तक थमने का नाम नहीं ले रहा है. कपिल और सुनील के बीच फ्लाइट में हुए झगड़े पर अब बॉलीवुड एक्ट्रेस और लेखक ट्विंकल खन्ना ने अपनी राय जाहिर की है.
ट्विंकल खन्ना ने उनके कॉलम में लिखा है कि कैसे 30,000 फीट की ऊंचाई पर कोई भी चीज हथियार हो सकती है. उन्होंने लिखा है कि इतनी ऊंचाई पर स्कॉच और चप्पल भी हथियार का काम कर सकती हैं. अभिनेत्री ने इस कॉलम में की शुरुआत पूरे साल उड़ान भरने के बारे में सब कुछ बताकर शुरू की है. उन्होंने इस कॉलम में अपने हाल हवाई अनुभवों के बारे में बताते हुए लिखा है कि किस 1780 के बाद से यात्रियों के व्यवहार में बदलाव शुरू हुआ.