Kapil Sharma और Ravindra Gaikwad से जुड़ी घटनाओं पर बोली Twinkle Khanna : जूता फैशनेबल हथियार बन गया है

नई दिल्ली: ट्विंकल ने कहा है हाल ही में फ्लाइट्स को लेकर दो अहम घटनाएं सामने आईं है, एक तो शराब के नशे में कपिल शर्मा ने अपनी साथी के साथ फ्लाइट में झगड़ा किया जबकि दूसरी शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ से जुड़ा हुआ विवाद. दोनों ही घटनाओं में जूतों की भूमिका अहम रही हैं ऐसे में जूता फैशनेबल हथियार बन गया है. ट्विंकल लिखती हैं कि एयरलाइंस सामान्य रूप से चाकू, कैंची को जब्त कर लिया जाता है, लेकिन वहां कुछ अन्य संभावित हथियार हैं जो बेवजह हवा में 30,000 फीट की ऊंचाई तक उड़ते हैं ट्विंकल लिखती हैं कि 30 हजार फीट की ऊंचाई पर कपिल शर्मा से रवींद्र गायकवाड़ – स्कॉच के चप्पल से – कुछ भी हथियार हो सकता है.. 

करीब 20 दिन पहले कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर फ्लाइट के दौरान शुरू हुआ झगड़ा अब तक थमने का नाम नहीं ले रहा है. कपिल और सुनील के बीच फ्लाइट में हुए झगड़े पर अब बॉलीवुड एक्ट्रेस और लेखक ट्विंकल खन्ना ने अपनी राय जाहिर की है.

ट्विंकल खन्ना ने उनके कॉलम में लिखा है कि कैसे 30,000 फीट की ऊंचाई पर कोई भी चीज हथियार हो सकती है. उन्होंने लिखा है कि इतनी ऊंचाई पर स्कॉच और चप्पल भी हथियार का काम कर सकती हैं. अभिनेत्री ने इस कॉलम में की शुरुआत पूरे साल उड़ान भरने के बारे में सब कुछ बताकर शुरू की है. उन्होंने इस कॉलम में अपने हाल हवाई अनुभवों के बारे में बताते हुए लिखा है कि किस 1780 के बाद से यात्रियों के व्यवहार में बदलाव शुरू हुआ.

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top