Latest Hindi News, Samachar, Bollywood, Kapil Sharma, Sunil Grover, 'Indian Idol', Record of TRP,

टीआरपी के रिकॅार्ड के मुताबिक 1 से 7 अप्रैल के बीच 'द कपिल शर्मा शो' को 4.6 मिलियन लोगों ने देखा. वहीं 'इंडियन आइडल' के फिनाले एपिसोड को 4.2 मिलियन लोगों ने ही देखा. यह देखते हुए कहा जा सकता है कि कपिल शर्मा टीवी वॅार में सुनील ग्रोवर को एक बार फिर पीछे छोड़ने में कामयाब हुए हैं.
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया में परफॉर्म कर भारत लौटने के दौरान फ्लाइट में कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर के साथ बदतमीजी की थी. खबरों के मुताबिक कपिल ने सुनील पर जूता फेंक कर मारा था. इससे नाराज होकर सुनील ने 'द कपिल शर्मा शो' की शूटिंग करने से मना कर दिया था. सुनील के समर्थन में अली असगर, चंदन प्रभाकर और सुगंधा मिश्रा ने भी शो छोड़ दिया. अब सुनील नया शो ला सकते हैं, जिसमें वो बतौर लीड काम करेंगे.
COMMENTS