
खबरों के मुताबिक, चैनल ने सुनील को कहा है उन्हें कपिल के साथ एक फ्रेम शेयर नहीं करना होगा. एक सूत्र ने अखबार से कहा, 'ये सिर्फ कपिल का शो नहीं है, चैनल ने भी इसमें इन्वेस्ट किया है. सुनील का चैनल के साथ कॉन्ट्रेक्ट है और वो शो बीच में नहीं छोड़ सकते. दूसरी तरफ सुनील, कपिल के साथ शूट नहीं करना चाहते. लेकिन चैनल ने उनसे कहा है कि शो में लौटने पर उन्हें कपिल के साथ स्क्रीन शेयर नहीं करना पड़ेगा.'
सूत्र ने यह भी बताया कि चैनल ने कपिल को सुनील के साथ सबकुछ ठीक करने के लिए कहा है. द कपिल शर्मा शो काफी पॉपुलर है लेकिन कपिल-सुनील की लड़ाई के बाद शो की टीआरपी पर बुरा असर पड़ा है.