दूसरों हसाने वाले Kapil Sharma खुद बन गए है हसीं का पात्र , Television celebrities से लेकर Film stars सब दे रहे हैं सलाह

बहरहाल, कपिल शर्मा- सुनील ग्रोवर की लड़ाई अब काफी आगे बढ़ चुकी है। एक ओर जहां कपिल शर्मा शो बंद होने की चर्चा है। वहीं कहा जा रहा है कि सोनी चैनल सुनील ग्रोवर के साथ नया शो लांच करने वाली है। अब इन खबरों में कितनी सच्चाई है, फिलहाल तो कपिल शर्मा ही जानें। सुनील ग्रोवर से लड़ाई के बाद कपिल शर्मा हर किसी के निशाने पर हैं। टीवी सेलिब्रिटिज से लेकर फिल्मी सितारे कपिल को सलाह दे रहे हैं। हाल ही में ट्विंकल खन्ना ने कपिल शर्मा पर तंज कसते हुए कहा कि आजकल तो फुटवियर भी एक तरह का हथियार है। 

अपने ताज़ा कॉलम में ट्विंकल खन्ना ने लिखा- फ्लाइट में चाकू, कैंची, ब्लेड यह सब तो हथियार होते ही हैं। लेकिन हाल ही में मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपने कलीग पर जूता फेंक कर मार दिया। लिहाजा, अब फुटवियर भी एक हथियार ही है 

कपिल को अभिनेता करण पटेल ने एक पोस्ट के जरिए सलाह देते हुए लिखा था कि आप कितने भी ऊपर पहुंच जाएं लेकिन आपके पैर जमीन पर ही रहने चाहिए। टेलीविजन की दुनिया की सबसे मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर ने करण द्वारा कपिल को दी गई सलाह का समर्थन किया है। करण के पोस्ट पर एकता ने so true लिख कर कमेंट किया है। वहीं एकता के बाद अभिनेत्री अनीता ने भी कमेंट कर इसका समर्थन किया है।

फिल्म निर्देशक आनंद एल राय ने भी कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर को साथ आने की सलाह दी है। हाल ही में सलमान खान ने एक इंटरव्यू में अपनी स्टारडम को काबू में रखने की बात कही। सलमान खान की कही गई बात कपिल शर्मा के लिए ज़िदंगी भर की सीख राजू श्रीवास्तव ने कहा कि सुनील ने पहले भी कपिल को लेकर मुझसे बातें की हैं। लेकिन कभी उसने शो छोड़ने का मन नहीं बनाया था। इस बार मामला सीरियस है। उम्मीद करता हूं कि यह लड़ाई जल्दी सुलझ जाए। रिपोर्ट्स की मानें तो नवजोत सिंह सिद्धू भी कपिल शो छोड़ने वाले हैं। कोई शक नहीं कि कपिल के लिए यह जोर दार झटका होगा। 

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top