
इस घटना के बाद सुनील ग्रोवर ने ‘द किपल शर्मा शो’ छोड़ दिया है. साथ ही कपिल के शो में काम करने वाले अन्य कलाकार जैसे- अली असगर और चंदन प्रभाकर ने भी शो को छोड़ दिया है.
.
इतना ही नहीं हमारे सूत्रों के मुताबिक, आज के शूट किए गए शो में ऑन एयर कपिल ने कबूल करते हुए कहा, ‘एक दोस्त (सुनील ग्रोवर) आजकल नाराज होकर बैठा है.’ इससे ये साफ जाहिर होता है कि कपिल अपने शो पर सुनील ग्रोवर और अपने साथी कलाकारों को मिस कर रहे हैं