Kapil Sharma ने अली असगर और चंदन प्रभाकर दिखाया बाहर का रास्ता

कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर के बाद अब अपने ट्विटर अकाउंट से Chandan Prabhakar और Ali Asgar को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। चंदू चायवाला.. और नानी को...कपिल शर्मा का जोरदार तमाचा... पड़ा है कुछ दिन पहले कपिल शर्मा ने ट्विटर पर Sunil Grover को अनफॉलो किया। कपिल शर्मा ने भले ही मीडिया में विवाद बढ़ने के बाद सुनील ग्रोवर से माफी मांग ली हो। लेकिन उन्होंने बिन बोले कई ऐसे विवाद को दोबारा खड़ा कर दिया है। जिससे साफ जाहिर होता है कि कपिल उन सभी लोगों से नाराज हैं जिनके कारण विवाद का असर 'The Kapil Sharma Show', पर पड़ रहा है। 

इसके बाद उन्होंने हाल ही अपने दो करीबी दोस्त अली असगर और चंदन प्रभाकर को भी ट्विटर पर से अनफॅालो कर दिया है। यह उन्होंने तब किया जब उनकी शो की रेटिंग लगातार नीचे गिरती हुई जा रही है। गौरतलब है कि सुनील और कपिल के विवाद के बाद एक तरफ जहां कीकू शारदा लगातार द कपिल शर्मा शो में बने हुए हैं। वहीं चंदन प्रभाकर और अली असगर चुप्पी साधते हुए सुनील के समर्थन में द कपिल शर्मा शो से गायब हैं।

कपिल के इन दोनों को ट्विटर अकाउंट से अनफॉलो करने के बाद कहीं ना कहीं इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि कपिल ने अपने शो में इन दोनों के लिए नो एंट्री का बोर्ड लगा दिया है। बहरहाल कपिल और सुनील के बीच चल रहे इस विवाद के बाद कई ऐसी बड़ी चीजें हुई हैं, जिनका असर केवल कपिल और सुनील पर नहीं बल्कि द कपिल शर्मा शो की पूरी टीम पर हुआ है। जिसके बारे में आपका जानना बेहद जरूरी है। यहां देखें एक खास रिपोर्ट.. नवजोत सिंह सिद्धू अपने जोक्स को लेकर विवाद में घिर गए हैं। चन्दन प्रभाकर चन्दन प्रभाकर द कपिल शर्मा शो से ही फोकस में आये थे। इस विवाद का असर उनके करियर पर भी पड़ा है।

अली असगर अली असगर कई कॉमेडी शो में दस्तक दे चुके हैं। लेकिन उन्हें भी कपिल शर्मा के शो कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल की दादी से लोकप्रियता मिली। सुमोना चक्रवती सुमोना ने अपना करियर डेली शो से शुरू किया था। उन्हें भी कपिल के शो से लोकप्रियता मिली। वह सुनील और कपिल के विवाद के बाद भी इस शो से जुड़ी हुई हैं कीकू शारदा कीकू भी लगातार इस शो के साथ बने हुए हैं। उनका कहना है कि कपिल उन्हें कभी कुछ नहीं कहा है। वह भी सुनील को दोबारा जोड़ने की कोशिश में लगे हुए हैं। सुनील ग्रोवर सुनील के नए शो की चर्चा लगातार बनी हुई है। लेकिन अपने बलबूते नया शो लांच करना उनके लिए कठिन है। इससे पहले भी वह कपिल से अलग होकर नया शो ला चुके हैं। हालांकि कम समय ऑफ एयर हो गया था। कपिल शर्मा इस पुरे विवाद का सबसे बड़ा असर कपिल शर्मा की साफ़ सुधरी इमेज पर पड़ा है।
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top