
जावेद अख्तर ने अपनी इस कविता में लिखा, 'नन्हें मुन्ने यश जौहर, क्या तुम्हें पता है तुमको ये जो नाम मिला है, इसका पूरा मतलब क्या है.' जावेद अख्तर ने अपनी इस कविता में नाम में करण जौहर के पिता यश जौहर के नाम के बारे में लिखा है. वहीं अपनी दूसरी कविता में जावेद अख्तर ने रूही को उसके नाम का मतलब बताते हुए कविता लिखी है.
बता दें कि करण जौहर ने अपने दोनों बच्चों के नाम अपने माता-पिता के नाम पर रखा है. जहां करण ने बेटे का नाम अपने पिता के नाम पर यश रखा है तो वहीं अपनी बेटी का नाम अपनी मां हीरू जौहर के नाम के शब्दों को उलट कर रूही रखा है.करण जौहर हाल ही में सरोगेसी के माध्यम से पिता बने हैं और वह कुछ दिन पहले ही अपने बच्चों को अस्पताल से घर लाए हैं. करण जौहर ने सरोगेट मदर को शुक्रिया अदा करते हुए एक बयान में कहा, 'मेरा सपना पूरा करने के लिए मैं सरोगेट मां का हमेशा आभारी रहूंगा. वो हमेशा में दुआओं में रहेंगी.' करण ने अपने इस बयान में डॉ जतिन शाह का भी धन्यवाद किया है. करण ने कहा कि डॉ जतिन शाह का धन्यवाद, जो इस अद्भुत और रोमांचक यात्रा में एक परिवार के सदस्य की तरह मार्गदर्शन देते रहे.