
मुंबई में बुधवार को हुए एक अवार्ड समारोह में करण जौहर ने मंच से कहा कि वो कभी किसी का बुरा नहीं सोचते और अगर चाह भी जाएं तो भी डायन नहीं बन सकते। दरअसल हुआ ये था कि उस अवार्ड शो को करण और मनीष पॉल होस्ट कर रहे थे। जब बेस्ट नेगेटिव रोल के लिए अवार्ड की घोषणा होने वाली थी, तब करण ने मंच पर उनके साथ शो होस्ट कर रहे मनीष पॉल से कहा कि वो कभी भी किसी का बुरा नहीं कर सकतें।
वैसे तो इशारा निगेटिव रोल के बारे में था लेकिन हाल के दिनों में काजोल के साथ उनकी टूटी दोस्ती को लेकर भी उनके इस बयान को जोड़ा जा रहा है। इस मौके परमस्ती मस्ती में करण ने मनीष पॉल को यह भी कह डाला कि वो कभी भी मनीष को लेकर फिल्म नहीं बनाना चाहते क्योंकि ये उनके लिए एक बुरे सपने जैसा होगा।
-