Latest, hindi, news, samachar, bollywood, Karan Johar, Manish Paul, Jacqueline Fernandes, Malaika Arora

मुंबई में बुधवार को हुए एक अवार्ड समारोह में करण जौहर ने मंच से कहा कि वो कभी किसी का बुरा नहीं सोचते और अगर चाह भी जाएं तो भी डायन नहीं बन सकते। दरअसल हुआ ये था कि उस अवार्ड शो को करण और मनीष पॉल होस्ट कर रहे थे। जब बेस्ट नेगेटिव रोल के लिए अवार्ड की घोषणा होने वाली थी, तब करण ने मंच पर उनके साथ शो होस्ट कर रहे मनीष पॉल से कहा कि वो कभी भी किसी का बुरा नहीं कर सकतें।
वैसे तो इशारा निगेटिव रोल के बारे में था लेकिन हाल के दिनों में काजोल के साथ उनकी टूटी दोस्ती को लेकर भी उनके इस बयान को जोड़ा जा रहा है। इस मौके परमस्ती मस्ती में करण ने मनीष पॉल को यह भी कह डाला कि वो कभी भी मनीष को लेकर फिल्म नहीं बनाना चाहते क्योंकि ये उनके लिए एक बुरे सपने जैसा होगा।
-
COMMENTS