Karishma Kapoor के एक्स पति Sanjay Kapoor ने की Priya Sachdev से तीसरी शादी

करिश्मा कपूर और संजय कपूर पिछले साल अलग हो गए थे. और 'राजा हिंदुस्तानी' फेम एक्ट्रेस ने अपने तलाक की वजह में एक प्रिया और संजय के अफेयर को बताया था.पिछले महीने से चर्चा थी कि करिश्मा कपूर के एक्स पति संजय कपूर ने 13 अप्रैल को दिल्ली में एक छोटी सेरेमनी में मॉडल प्र‍िया सचदेव से शादी कर ली है. जल्द ही परिवार और करीबी दोस्तों के साथ न्यू यॉर्क में रिसेप्शन पार्टी होगी. इस शादी की चर्चा पिछले महीने से ही हो रही थी. 

सूत्र बता रहे हैं कि संजय और उनका परिवार बिल्कुल नहीं चाहता कि इस शादी की चर्चा हो. इसलिए फिलहाल कहीं तस्वीरें भी सामने नहीं आई हैं. इसकी वजह बताई जा रही है कि करिश्मा से तलाक के बाद संजय अपनी लाइफ को दोबारा लाइमलाइट में नहीं लाना चाहते थे.

बता दें कि संजय कपूर की यह तीसरी शादी है और करिश्मा कपूर से शादी से पहले भी उनका एक डिवोर्स हो चुका है. वहीं दिल्ली की एक बड़ी बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखने वालीं प्रिया की यह दूसरी शादी है. बताया जाता है कि प्रिया और संजय का अफेयर पिछले 5 साल से चल रहा था.

प्रिया ने इससे पहले होटल इंडस्ट्री में बड़ा नाम रखने वाले विक्रम चटवाल के साथ शादी की थी. वह लंदन स्कूल आॅफ इकॉनमिक्स की स्टूडेंट रही हैं. संजय कपूर से अपने तलाक की वजहों में से एक करिश्मा कपूर ने प्रिया सचदेव के साथ उनकी नजदीकियों को बताया था. तब करिश्मा ने संजय के खिलाफ Section 498 A के तहत मेंटल हैरेसमेंट का केस दर्ज करवाया था. करिश्मा का आरोप था कि प्रिया और उनकी बेटी उनके घर में रह रहे हैं. यही नहीं, वे साथ में छुट्ट‍ियां भी बिता रहे हैं. बहरहाल अब ये पुरानी बातें हैं. इंतजार इस बात का है कि संजय के बाद अब करिश्मा कब अपनी जिंदगी में आगे कदम बढ़ाती हैं!
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top