
शो के निर्माताओं द्वारा अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. लेकिन अगर यह बात सही निकलती है तो हिना के फैंस एक बार फिर से उनको टीवी पर देख पाएंगे लेकिन इस बार हिना खान को एक्शन करते हुए देखना मजेदार होगा.
खबरों की मानें तो इस बार रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' में बतौर कंटेस्टेंट बिग बॉस 10 के विजेता मनवीर गुर्जर, एमटीवी रोडीज विनर प्रिंस नरुला और बिग बॉस 10 के रनर-अप मनु पंजाबी के नाम सामने आ रहे हैं.
इसके अलावा हिना खान के साथ जमाई राजा फेम एक्ट्रेस निया शर्मा और टीवी के हैंडसम हंक एक्टर करन वाही को भी 'खतरों के खिलाड़ी' के लिए अप्रोच किया गया है.इस बार भी गोलमाल सीरीज के डाइरेक्टर रोहित शेट्टी इस शो को होस्ट करते हुए दिखाई देंगे.