Latest, hindi, news, samachar, bollywood, .Chetan Bhagat , Arjun Kapoor, Mohit Suri 'Half Girlfriend', Ekta Kapoor, Shraddha Kapoor, Farhan Akhtar, live-in relationship, Aditya Roy Kapoor,

श्रद्धा कपूर आजकल फ़रहान अख़्तर के साथ संबंधों को लेकर ख़बरों में रहती हैं। उन्हें कुछ मौक़ों पर फ़रहान की बिल्डिंग से निकलते हुए भी देखा गया है। इस रिलेशनशिप की सच्चाई क्या है, इस बारे में फिलहाल नहीं कहा जा सकता, मगर लिव-इन रिलेशनशिप के बारे में श्रद्धा क्या सोचती हैं, ये उन्होंने ख़ुद बता दिया है।
श्रद्धा आगे कहती हैं- ''हमारी पिछली पीढ़ी, हमारे माता-पिता, हमारी पसंद को स्वीकार करने के लिए ज़्यादा खुल गए हैं। तब भी, जबकि ये लिव-इन रिलेशनशिप हो, क्योंकि वो हमें ख़ुश देखना चाहते हैं। मैं अपने माता-पिता से इसके बारे में खुलकर बात करती हूं।'' अब श्रद्धा के इन विचारों को आप अगर फ़रहान से जोड़कर देखना चाहें, तो इसके लिए आप आज़ाद हैं।
वैसे बताते चलें कि ख़बरें ये भी आई थीं कि श्रद्धा की वजह से फ़रहान और आदित्य रॉय कपूर के बीच झगड़ा हो गया है, जिनका नाम आशिक़ी 2 के बाद से श्रद्धा के साथ जुड़ता रहा है। आदित्य के साथ अनबन की ख़बरों को झुठलाने के लिए फ़रहान ने आदित्य के साथ एक फोटो भी सोशल मीडिया में पोस्ट की थी, जिस पर लिखा था
COMMENTS