live-in relationship पर ये बोली Shraddha Kapoor सबकी ज़िंदगी में ऐसी रिलेशनशिप होती हैं, जिन्हें आप नाम नहीं दे सकते।

मुंबई। डायरेक्टर मोहित सूरी की फ़िल्म हाफ़ गर्लफ्रेंड में श्रद्धा फ़ीमेल लीड रोल निभा रही हैं, जबकि अर्जुन कपूर उनके साथ मेल लीड में हैं। सोमवार को फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया, जिसमें श्रद्धा ने हाफ़ गर्लफ्रेंड के मतलब, शादी और लिव रिलेशनशिप के बारे में बात की। श्रद्धा ने कहा- ''हमारी सबकी ज़िंदगी में ऐसी रिलेशनशिप होती हैं, जिन्हें आप नाम नहीं दे सकते। कोई होता है, जो आपके लिए दोस्त से बढ़कर होता है, पर ब्वॉयफ्रेंड नहीं होता... कहीं बीच में होता है। मेरे ऐसे कई दोस्त हैं, जो पूरी तरह रिलेशनशिप में नहीं रहना चाहते। कभी-कभी सेटल नहीं होना चाहते,,, मतलब शादी नहीं करना चाहते।'' 

श्रद्धा कपूर आजकल फ़रहान अख़्तर के साथ संबंधों को लेकर ख़बरों में रहती हैं। उन्हें कुछ मौक़ों पर फ़रहान की बिल्डिंग से निकलते हुए भी देखा गया है। इस रिलेशनशिप की सच्चाई क्या है, इस बारे में फिलहाल नहीं कहा जा सकता, मगर लिव-इन रिलेशनशिप के बारे में श्रद्धा क्या सोचती हैं, ये उन्होंने ख़ुद बता दिया है।  

श्रद्धा आगे कहती हैं- ''हमारी पिछली पीढ़ी, हमारे माता-पिता, हमारी पसंद को स्वीकार करने के लिए ज़्यादा खुल गए हैं। तब भी, जबकि ये लिव-इन रिलेशनशिप हो, क्योंकि वो हमें ख़ुश देखना चाहते हैं। मैं अपने माता-पिता से इसके बारे में खुलकर बात करती हूं।'' अब श्रद्धा के इन विचारों को आप अगर फ़रहान से जोड़कर देखना चाहें, तो इसके लिए आप आज़ाद हैं। 

वैसे बताते चलें कि ख़बरें ये भी आई थीं कि श्रद्धा की वजह से फ़रहान और आदित्य रॉय कपूर के बीच झगड़ा हो गया है, जिनका नाम आशिक़ी 2 के बाद से श्रद्धा के साथ जुड़ता रहा है। आदित्य के साथ अनबन की ख़बरों को झुठलाने के लिए फ़रहान ने आदित्य के साथ एक फोटो भी सोशल मीडिया में पोस्ट की थी, जिस पर लिखा था 

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top