Latest, Hindi, News, Samachar, Bollywood, Kiara Advani, 'machine, Abbas Burmawala, Mustafaa,

कियारा ने कहा,'मैं पॉजीटिव बातों पर ज़्यादा फोकस करती हूं। आपने कोई निर्णय कुछ अच्छा सोचकर ही लिया होता है लेकिन आजकल सोशल मिडिया का ज़माना है। जहां हर किसी की अपनी राय है। मैं उसमें से अपनी लिए अच्छी बातें छांट लेती हूं। जो लेना है वो लेती हूं। जो नहीं लेना है मैं उसपर ज़्यादा ध्यान नहीं देती हूं लेकिन पॉजीटिविटी और ढेर सारा प्यार, हमें जो मिलता है, उससे इतना ज्यादा अच्छा लगता है कि बता नहीं सकती। मैं अभी भी उसी में हूं।"
गौरतलब है कि कियारा ने अब्बास बर्मावाला के बेटे मुस्तफा के साथ फिल्म मशीन में लीड रोल किया था लेकिन फिल्म औंधे मुंह गिर गई। कियारा मुंबई में डांस एकेडमी के लांच के मौके पर आई थीं और इस दौरान उन्होंने डांस की कई टिप्स भी ली।
COMMENTS