Manish Raisinghan से रिलेशनशिप पर खुलकर बोलीं Avika Gor

मनीष के साथ उड़ती अफवाह पर अविका का कहना है कि मनीष उनके पिता से सिर्फ कुछ ही साल छोटे हैं, इसलिए उनके बीच ऐसे किसी भी रोमांटिक रिलेशनशिप की कोई गुंजाइश नहीं है. दोनों ही दोस्ती का एक अनूठा बंधन शेयर करते हैं, जो बाकी लोगों की समझ से बाहर है.एक्टर मनीष रायसिंहानिया और 'बालिका वधू' की छोटी आंनदी यानी अविका गौर ने जब से सीरियल 'ससुराल सिमर का' में जोड़ी के रूप में एक साथ अभिनय किया है, तब से उनके फैंस को उनके रिलेशनशिप के बारे में अटकलें लगा रहे हैं. अविका के मुताबिक दोनो की आपसी समझ, एक दूसरे के लिए सम्मान, ईमानदारी और बॉन्डिंग की वजह से ही दोनों अब तक साथ है. अविका और मनीष की बातों से तो यही लगता है कि दोनों के बीच सच में कुछ नहीं है, लेकिन फैंस तो उनके बारे में ऐसी अटकले लगाते ही रहेंगे

बता दें कि मनीष, अविका से उम्र में काफी बड़े हैं. दोनों को लेकर काफी अफवाहें फैलीं लेकिन यह सभी अफवाहें मनीष और अविका की दोस्ती को खत्म नहीं कर सकीं, क्योंकि दोनों ही बहुत जल्द एक शार्ट फिल्म में फिर से साथ नजर आने वाले हैं. एक इंटरव्यू में मनीष ने कहा, इस अफवाह ने शुरुआत में मुझे बहुत प्रभावित किया था, जिस वजह से मैंने अविका को इग्नोर करना शुरू कर दिया था. यह मेरी सबसे बड़ी बेवकूफी थी. इन सब अफवाहों की वजह से मैं काफी चिड़चिड़ा महसूस कर रहा था.

लेकिन बाद में मुझे एहसास हुआ कि यह सब बस एक बकवास है क्योंकि मेरे और अविका के बीच में ऐसा कुछ नहीं है और यह बात हम दोनो को पता है. अविका मुझसे बहुत छोटी है. वैसे भी, इस तरह की बातें अब मुझे प्रभावित नहीं करती हैं और अब हमारी मुलाकात ज्यादातर काम के सिलसिले में ही होती है. अविका भी मनीष की बात से सहमति रखती हैं और दोनों आपस में एक अच्छी केमेस्ट्री शयर करते हैं, जिसका क्रेडिट अविका मनीष के साथ अपनी दोस्ती और उनके बीच के मजबूत बॉन्ड को देती हैं.

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top