
इसमें उन्होंने 1990 के दशक के रोमांस को दिखाने की कोशिश की है, जो आजकल बहुत कम देखने को मिलता है.बलजीत सिंह देव द्वारा निर्देशित फिल्म ‘मंजे बिस्तरे’ में सोनम बाजवा, करमजीत अनमोल और जग्गी सिंह जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
अपनी भूमिका के बारे में सोनम ने कहा, “मेरा रानो का किरदार 1990 की लड़की के जीवन को दर्शाता है, वह एक घरेलू, आत्मविश्वास से भरी प्यारी लड़की है. अपने अनुभव के अनुसार, मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं.” यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज होगी.