
हाल ही में एक बातचीत के दौरान शायद मीका यह बात भूल गए। ऐसे में सोनू निगम ने सोशल मीडिया पर ही मीका को प्यारी समझाइश दे दी। हाल ही में मीका सिंह ने ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट की। इसमें मीका सोनू निगम और शान के साथ सुर में सुर मिलाते दिख रहे थे। इसका कैप्शन लिखा था, ‘जब मैं गाता हूं तो तुम दोनों बडे भाई सुनो। हर किसी को अपनी आवाज पसंद होती है। इन दोनों को मेरी आवाज पसंद है। मैं कितना लकी हूं।’ मीका सिंह ने इस पोस्ट के साथ स्माइली के साइन भी लगाए हैं।
संगीत जगत में सिंगर सोनू निगम और शान के साथ ही मीका सिंह भी एक जाना-पहचाना नाम है। सोनू निगम और शान सीनियर्स हैं वहीं मीका जूनियर हैं। इसके जवाब में सोनू निगम ने लिखा, ‘बडे भाई हैं तो ‘तुम’ का इस्तेमाल गलत है। ‘आप’ पर ही रहो ‘छोटे’।
इसके बाद मिका की ओर से कोई जवाब नहीं आया है। संगीत जगत में तीनों ही सिंगर्स का नाम अच्छे कलाकारों में गिना जाता है। ऐसे में इनके बीच हुई इस नोकझोंक फैन्स के बीच चर्चा का केंद्र बनी हुई है