कॉमेडी शो 'इंडिया बोले मंच' में नजर आएंगी Mona Singh

बता दें कि मोना सिंह कलर्स के ही शो कवच में आखिरी बार नजर आईं थी. कलर्स पर शुरू होने वाले इस शो का नाम 'इंडिया बोले मंच' होगा जिसमें कृष्णा अभिषेक लोगों को गुदगुदाते नजर आएंगे. अभी इस शो में और क्या खास होगा इस बात का खुलासा नहीं हुआ है. कृष्णा अभिषेक कलर्स पर कॉमेडी नाइट्स बचाओ शो में नजर आ रहे थे. कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और टीवी एक्ट्रेस मोना सिंह जल्द ही एक साथ टीवी पर नजर आने वाले हैं. कलर्स चैनल पर एक कॉमेडी शो शुरू होने वाला है जिसे मोना होस्ट करती नजर आएंगी 

पिछले दिनों हुए कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच हुई लड़ाई के बाद कृष्णा कपिल को सपोर्ट करते हुए नजर आए थे और खबरें आईं थी कि कृष्णा कपिल के शो का हिस्सा बन सकते हैं. कृष्णा ने कपिल का साथ देते हुए कहा था कि मुझे नहीं लगता कि सफलता उनके सिर पर चढ़ गई है. कृष्णा ने कहा था कि मैंने कॉमेडी सर्कस में कपिल के साथ पांच साल काम किया है और मैं उसकी अच्छी और बुरी दोनों बातें जानता हूं और वो मेरे बारे में जानता है.

कृष्णा ने कहा था कि सुनील और कपिल अच्छे दोस्त हैं, और दोस्त लड़ते है. अभी कपिल अच्छा कर रहा है, उसका शो हिट है और इसलिए लोग इस विवाद को बढ़ा रहे हैं. अब देखना ये है कि मोना और कृष्णा की जोड़ी क्या कमाल दिखती है.
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top