Mouni Roy होंगी नागिन-3 OUT

DNA की खबर के मुताबिक, एकता कपूर 'नागिन' के तीसरे सीजन के साथ नवंबर में लौटेंगी. लेकिन इस बार मौनी रॉय शो का हिस्सा नहीं होंगी. एकता कपूर 'नागिन' के लीड रोल के लिए नए चेहरे की तलाश कर रही हैं. 'नागिन 2' टीआरपी चार्ट में हमेशा ऊपर रहता है. नागिन के पहले और दूसरे सीजन को दर्शकों का बहुत प्यार मिला है. लेकिन अब खबरों की माने तो 'नागिन 2' जून में ऑफ एयर होने वाला है

फिलहाल 'नागिन' में शिवांगी अपने दुश्मनों से बदला ले रही हैं. उसने अवंतिका, निधि, सुशांत को मार दिया है और जल्द ही वो अपने पेरेंट्स के सारे कातिलों का खात्मा कर देंगी. अब यह देखना होगा कि शिवन्या और शिवांगी दोनों के बदले की कहानी पूरी हो जाने के बाद तीसरे सीजन की स्टोरीलाइन क्या होगी. 



बता दें कि BARC India के मुताबिक 'नागिन 2' टीआरपी चार्ट में नंबर वन से नीचे कभी नहीं गया.

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top