Latest, Hindi, News, Samachar, Bollywood, Amitabh Bachchan, Champiwale, 'Relief King', Nitesh Tiwari,

दरअसल अमिताभ और नितेश एक ऐड फिल्म के लिए साथ आए हैं. नीतेश इस ऐड फिल्म को डायरेक्ट करेंगे. नीतेश के काम को देखते हुए अमिताभ न सिर्फ इस ऐड फिल्म में काम करने को राजी हुए बल्कि उन्होंने इसमें अपनी आवाज भी दी है.
प्रोडक्शन टीम से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'बच्चन सर स्टेज पर जो जीवंतता ला देते हैं, उसे देखकर बहुत अच्छा लगा. शूट के दौरान सबकी एनर्जी लेवल बहुत हाई थी. हमें खुशी है कि हम जैसी फिल्म बनाना चाहते थे, वैसी ही फिल्म बनी है. हमने जिसे भी यह दिखाया, उसे बहुत पसंद आया है. आज के जमाने के हिसाब से म्यूजिक को भी रीक्रिएट किया गया है.'
अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर करते हुए इसे 'मैड सॉन्ग' बताया है. इस गाने में अमिताभ के डांस मू्व्स आपको 'झूम बराबर झूम', 'कजरा रे' और 'खइके पान बनारस वाला' की याद दिला देंगे.
COMMENTS