Latest, hindi, news, samachar, bollywood, Shikha Sharma, Actress Nimrat Kaur, Web series 'test case', Director Nagesh Kukunoor, Website 'ALTBalaji',

निम्रत ने बताया, “यह मेरे दिल के करीब है. मैं अपने पिता को हर रोज काम पर जाने के लिए तैयार होते वक्त सेना की वर्दी पहनते देखते हुए बड़ी हुई हूं. एक कलाकार के रूप में एक सैन्य अधिकारी का किरदार निभाना सम्मान की बात है.” इस शो के पोस्टर में हाथ में रायफल पकड़े निम्रत कौर काफी सख्त रूप में नजर आ रही हैं. इसकी पोस्टर की टैगलाइन में लिखा है, “अगर आतंकवादी आपके दरवाजे पर हों तो क्या आप एक महिला पर उन्हें मार गिराने का विश्वास करेंगे?”
निम्रत कौर ने पहले इंटरव्यू में बताया है कि उनके पिता कश्मीर में तैनात थे और आतंकवादियों ने उनके पिता का अपहरण कर लिया था और अपनी मांगें पूरी न होने पर उनकी हत्या कर दी थी. उन्होंने कहा, “मैं इस श्रृंखला को लेकर बहुत उत्साहित हूं और मुझे उम्मीद है कि इसे पसंद किया जाएगा.”
COMMENTS