सैन्य अधिकारी का किरदार निभाना सम्मान की बात है : Nimrat Kaur

नई दिल्ली: वेबसाइट ‘एएलटीबालाजी’ पर प्रसारित होने वाली इस श्रृंखला के निर्देशक नागेश कुकुनूर हैं. इसमें निम्रत कौर एक सैन्य अधिकारी शिखा शर्मा का किरदार निभा रही हैं किसी समय सेना में शामिल होने का सपना देखने वाली अभिनेत्री निम्रत कौर का कहना है कि वह महसूस करती हैं कि सैन्य अधिकारी का किरदार निभाना उनके लिए सम्मान की बात है और वह इस बात से खुश हैं कि अकमिंग वेब श्रृंखला ‘टेस्ट केस’ के कारण उनकी ख्वाहिश कुछ हद तक पूरी हो सकेगी.

निम्रत ने बताया, “यह मेरे दिल के करीब है. मैं अपने पिता को हर रोज काम पर जाने के लिए तैयार होते वक्त सेना की वर्दी पहनते देखते हुए बड़ी हुई हूं. एक कलाकार के रूप में एक सैन्य अधिकारी का किरदार निभाना सम्मान की बात है.” इस शो के पोस्टर में हाथ में रायफल पकड़े निम्रत कौर काफी सख्त रूप में नजर आ रही हैं. इसकी पोस्टर की टैगलाइन में लिखा है, “अगर आतंकवादी आपके दरवाजे पर हों तो क्या आप एक महिला पर उन्हें मार गिराने का विश्वास करेंगे?”

निम्रत कौर ने पहले इंटरव्यू में बताया है कि उनके पिता कश्मीर में तैनात थे और आतंकवादियों ने उनके पिता का अपहरण कर लिया था और अपनी मांगें पूरी न होने पर उनकी हत्या कर दी थी. उन्होंने कहा, “मैं इस श्रृंखला को लेकर बहुत उत्साहित हूं और मुझे उम्मीद है कि इसे पसंद किया जाएगा.”
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top