फिल्म 'NOOR' में छोटा-सा रोल अदा कर रही हैं Sunny Leone

21 अप्रैल को सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'नूर' रिलीज हो रही है। नूर फिल्म के प्रोड्यूसर विक्रम मल्होत्रा ने बताया है कि “फिल्म में सनी लियोन ने एक बॉलीवुड हीरोइन का किरदार निभाया है जो कि फिल्म के मुख्य-मुख्य सीन में नजर आयेंगी।” इसके लिए सनी लियोन बॉलीवुड अदाकारा सोनाक्षी सिन्हा के साथ 3-4 दिन की शूटिंग भी की । वैसे बता दें कि फिल्म नूर में सोनाक्षी सिन्हा एक पत्रकार के रुप में नजर आयेंगी।

 यह फिल्म सोनाक्षी सिन्हा की सोलो फिल्म है जिसमें और कोई बड़ा स्टार नहीं है।  इस फिल्म में सोनाक्षी के अलावा कोई लोकप्रिय चेहरा नहीं है। हां, सनी लियोन जरूर इस फिल्म में छोटा-सा रोल अदा कर रही हैं और उनके इस रोल का..का खुलासा भी हो गया है। सनी लियोन इस फिल्म में सनी लियोन के रूप में ही नजर आएंगी। सोनाक्षी, नूर नामक रिपोर्टर की भूमिका अदा कर रही हैं।

नूर को सनी लियोन का इंटरव्यू लेने के लिए कहा जाता है। न चाहते...हुए भी उसे जाना पड़ता है। नूर के बॉस से सनी लियोन शिकायत भी करती है। सोनाक्षी के अनुसार इंटरव्यू वाला सीन उम्दा बन पड़ा है। सनी का इतने छोटे रोल के लिए हां कहना सोनाक्षी के दिल को छू गया है।... सोनाक्षी के अनुसार यह सीन दर्शकों को बहुत अच्छा लगेगा। 
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top