Latest, hindi, news, samachar, bollywood, Parineeti Chopra, Priyanka Chopra, 'My sweet point', Trailer launch, Lateral singers, Yash Raj Films
मुंबई: परिणीति ने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर कहा, “मुझे नहीं लगता कि पार्श्व गायकों की जगह ली जा सकती है. बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा अपनी आगामी फिल्म ‘मेरी प्यारी बिंदू’ में एक गाना गाते हुए नजर आएंगी. लेकिन उनका कहना है कि कलाकार भले ही माइक संभालने लगे हों, पर वे पार्श्व गायकों की जगह नहीं ले सकते. वे पेशेवर और तकनीकी रूप से प्रशिक्षित होते हैं. अगर हम कलाकार गायन के प्रति जुनूनी हैं तो हम गा सकते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम यहां उनकी जगह लेने के लिए हैं.”यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘मेरी प्यारी बिंदू’ 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
अभिनेत्री इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ नजर आएंगी. परिणीति कहती हैं, “आयुष्मान एक प्रसिद्ध गायक भी हैं.” परिणीति का गाना ‘माना के हम यार नहीं’ हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसकी सराहना करते हुए उनकी चचेरी बहन प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि वह उन पर गर्व करती हैं.
उन्होंने कहा, “चूंकि मिमी दी (प्रिंयका) के पिता और मेरे पिता एक साथ गाना गाते थे, इसलिए मेरी भी जिम्मेदारी थी कि मैं भी अपने गाने अच्छे तरीके से गाऊं. प्रियंका पहले ही यह कर चुकी हैं और अब मेरी बारी थी. इसलिए मैं हर किसी की शुक्रगुजार हूं कि मुझे सही गीत मिला जो मेरी आवाज के अनुसार है और लोगों को यह पसंद आया.”
COMMENTS