
अभिनेत्री ने ट्वीट किया, ‘‘गूगल ने एप को निष्क्रिय कर दिया है, लेकिन एंड्रायड उपयोगकर्ता इसे मेरी वेबसाइट से सीधे डाउनलोड कर सकते हैं।’’ इस ‘प्रतिबंध’ के बावजूद पूनम खुश दिखाई दीं।विवादास्पद बयानों के लिए सुर्खियों में रहने वालीं पूनम ने कहा, ‘‘जिस तरह की प्रतिक्रिया मुझे मिली है, उससे मैं बहुत खुश हूं।
15 मिनट से भी कम समय में 15,000 एप डाउनलोड किए गए हैं।’’ उन्होंने कहा कि उनकी टीम ने निर्णय लिया है कि जब तक यह समस्या सुलझ नहीं जाती, सभी लोग उनकी आधिकारिक वेबसाइट से इस एप को डाउनलोड कर सकते हैं।उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने प्रशंसकों से गुजारिश करना चाहूंगी, अपने दिल पर न लें। यह समस्या जल्द ही हल जाएगी।पूनम आखिरी बार 2017 में गोविंदा अभिनीत फिल्म ‘आ गया हीरो’ में विशेष अतिथि भूमिका में दिखाई दी थीं।