
प्रभास ने कहा है कि, ‘एक दिन मैं इस सवाल का जवाब जरूर दूंगा।’ प्रभास के इस जवाब के बाद यही लगता है कि वो जानते हैं करण जौहर उन्हें बॉलीवुड में लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं और इस बारे में दोनों के बीच बात भी हो गई है। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है
डीएनए की खबर के अनुसार, करण जौहर और निर्देशक एसएस राजामौली प्रभास को बॉलीवुड में लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं। उसी रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि, करण राजामौली को एक हिन्दी फिल्म करने के लिए मना रहे हैं। जिसके जरिए वो प्रभास को बॉलीवुड में लॉन्च करना चाहते हैं। करण चाहते हैं कि प्रभास एक लव स्टोरी से डेब्यू करें जिसमें भरपूर एक्शन भी हो। इससे पहले प्रभास अजय देवगन की फिल्म एक्शन-जैक्सन के एक गाने ‘सूर्या अस्त पंजाबी मस्त’ में कैमिया रोल निभा चुके हैं।