Latest, hindi, news, samachar, bollywood, Pratyusha Banerjee, 'Last Project', Kamya Punjabi, Court, 'Stay order', Short film,

लेकिन ऐसा लगता है कि इस शॉर्ट फिल्म की स्क्रीनिंग में अड़चने अभी आनी बाकी हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि राहुल के आरोप लगाए जाने के बाद इस फिल्म पर कोर्ट से ‘स्टे ऑर्डर’ लगा दिया गया है. पोर्टल ने जब राहुल के बात की तब उन्होंने कहा, “फिल्म को जारी न करने के लिए अदालत से स्टे ऑर्डर का आदेश दिया गया है” इस बात पर काम्या से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा, “मुझे अभी तक कोई ऐसा आदेश नहीं मिला है.”
राहुल ने काम्या के नाम एक ओपन लेटर भी लिखा था. इस ओपन लेटर में उन्होंने कहा, “काम्या, आप फिल्म को रिलीज नहीं कर सकती, क्योंकि आपके इरादे सही नहीं हैं. मुझे आपसे शॉर्ट फिल्म जारी करने में कोई समस्या नहीं है, लेकिन जिस तरह से आपने इसे बढ़ावा दिया था, वह गलत था. आप इस तरह किसी के निजी जीवन के बारे में कुछ नहीं कह सकती इसलिए अगली बार से सावधान रहें! “
COMMENTS