
प्रिया ने ट्विटर पर #Lahukalagaan हैशटैग से कई पोस्ट किए हैं जिसमें प्रिया ने लिखा है कि बीड़ी टैक्स फ्री है लेकिन पैड्स नहीं. प्रिया ने ट्वीट किया है कि थैंक्स #Lahukalagaan के लिए जिसकी वजह से आज भी 88% महिलाएं कपड़ा, प्लास्टिक, सूखे पत्ते और मिट्टी इस्तेमाल कर रही हैं जबकि अच्छे दिन चल रहे हैं.
प्रिया मूल रूप से देहरादून की निवासी हैं. 2008 में वो आस्ट्रेलिया चली गई थीं और वहां वो किसी स्कूल में पढ़ाती हैं. आपको बता दें कि प्रिया 2014 में 'बिग ब्रदर आस्ट्रेलिया' में भी हिस्सा ले चुकी हैं. वहां वो अपने ह्यूमर और कॉमेडी के लिए जानी जाती थी.