Priyanka Chopra ने ठुकराया Shahrukh Khan का मैरिज प्रपोजल

प्रियंका चोपड़ा ने खुद इस बात को स्वीकारा था कि उनको शाहरुख खान पर क्रश है और दोनों के अफेयर के चर्चे भी कुछ समय तक रहे. बावजूद इसके प्रियंका का जवाब हैरान करने वाला था.प्रियंका ने कहा कि वो इंडियन स्पोर्ट्समैन से शादी करना पसंद करेंगी. उन्होंने कहा कि मुझे गर्व होगा अगर मेरा पति ऐसा इंसान हो जिस पर पूरा देश नाज करे.  बॉलीवुड स्टार्स के बहुत से दीवाने होते है और लोग अक्सर उनसे शादी करने तक के सपने देखते हैं, लेकिन अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के साथ ऐसा बिलकुल नहीं है. उन्होंने शादी के लिए शाहरुख खान को छोड़ एक स्पोर्ट्समैन को चुना. 

दरअसल इन दिनों प्रियंका का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने शादी के लिए शाहरुख खान की जगह एक स्पोर्ट्समैन को चुना है.यह वीडियो साल 2000 का है जब प्रियंका ने मिस इंडिया पीजेंट में भाग लिया था. जहां जज पैनल में शाहरुख खान भी शामिल थे. इस दौरान शाहरुख ने प्रियंका से सवाल करते हुए कहा कि मेरा सवाल थोड़ा काल्पनिक है लेकिन आप किससे शादी करना चाहेंगी? इसके लिए उन्हें तीन ऑप्शन दिए गए.

शादी के लिए आप ग्रेट इंडियन स्पोर्ट्समैन अजहर जैसे शख्स को चुनेंगी, जो आपको पूरी दुनिया घुमाएंगे. जिन पर देश और आप, दोनों ही गर्व करेंगे. या स्वारोस्की जैसा कोई आर्टिस्टिक बिजनेसमैन चुनेंगी जो आपको गहने और हार खरीद कर देंगे. या फिर मेरे जैसे किसी हिंदी फिल्म स्टार को चुनेंगी जो यहां बैठकर आपको काल्पनि‍क शादी से जुड़े मुश्किल सवाल पूछ रहा है...

जाहिर है प्रियंका का जवाब सुन के वहां मौजूद लोगों को हैरानी काफी हैरानी हुई होगी. लेकिन हम प्रियंका की पसंद की दाद देते हैं. बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और शाहरुख खान फिल्म 'डॉन' और 'डॉन-2' में साथ काम कर चुके हैं.
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top