
पोस्टर पर टैग लाइन है 'Go Ahead And Stare' मतलब आगे बढ़ो और घूरो. इस पोस्टर को बेवॉच के ऑफ़िशियल इंस्टग्राम पेज पर शेयर किया गया है प्रियंका इन दिनों अपनी फ़िल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं और इसके लिए वह अक्सर अमेरिकी टीवी शोज़ में भी जाती रहतीं हैं.
वैसे खबरों की माने तो प्रियंका अब बॉलीवुड वापस आना चाहती हैं. उनके टीवी शो 'क्वांटिको' की भी शूटिंग पूरी हो चुकी है जिसके बाद अब वो कोई हिन्दी फ़िल्म साइन करने के मूड में हैं उन्होंने कहा मैं कहां रहती हूं और किसी देश में कितने समय तक रह सकती हूं। यह किस तरह से मेरे वीजा पर असर डालेगा। बहुत से तरीके हैं जो गलत हो सकते हैं। पोस्टर में फ़िल्म की रिलीज डेट 25 मई भी लिखी हुई है.