
फिल्म के निर्देशक दिनेश ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग में एक वाटर सीक्वेंस था, जहां उन्हें काफी कम पानी नजर आ रहा था। ऐसे में सुशांत अगर एक्शन सीन फिल्माते तो उन्हें तकलीफ हो सकती थी। वह रिस्की था लेकिन इसके बावजूद सुशांत ने कहा कि चलो करते हैं। सुशांत वहां बिना इस बात की परवाह किये कि उन्हें चोट लग सकती है, उस सीन की शूटिंग करने का निर्णय लिया। सुशांत ने कम पानी में ही शूट किया। बाद में वह दृश्य काफी बेहतर नज़र आया।
यही वजह है कि दिनेश ने यह बात मान ली कि सुशांत जितनी बारीकी से अपनी एक्टिंग करते हैं, एक्शन करने में भी वह माहिर हैं। दिनेश ने स्वीकारा है कि दर्शक सुशांत का एक्शन सीन देख कर दंग होने वाले हैं। दिनेश विजन की फिल्म राब्ता 9 जून को रिलीज़ होगी।