
‘सीक्रेट सुपरस्टार’ के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, “फिल्म का दूसरा सप्ताह भी पहले सप्ताह जैसा ही महत्वपूर्ण होता है. परंपरागत रूप से दिवाली के मौके पर कई बड़ी फिल्में रिलीज होती रही हैं.” करीबी सूत्र ने बताया कि आमिर ने खुद रजनीकांत को फोन किया और फिल्म रिलीज को लेकर अपनी चिंताओं से अवगत कराया. सूत्र के अनुसार, “दोनों कलाकारों के संबंध अच्छे हैं. दोनों के बीच अच्छी बातचीत हुई और रजनी सर की शुभकामनाओं के साथ फिल्म दिवाली पर रिलीज करने की घोषणा की गई.”
फिल्म में राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकीं ‘दंगल’ की अभिनेत्री जायरा वसीम भी हैं, जिन्हें आमिर ने ‘दाल में तड़का’ करार दिया है. आमिर खान प्रोडक्शंस की इस फिल्म की पटकथा अद्वैत चंदन ने लिखी है, जो इसके निर्देशक भी हैं.