
इस फिल्म की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की ‘गोलमाल अगेन’ और आमिर ख़ान की ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ से होने वाली थी. इसी वजह से पिछले कई दिनों से ये फिल्म सुर्खियों में थी. फिल्म की रिलीज आगे बढ़ाने का कारण फिल्म में VFX को वर्ल्ड क्लास लेवल पर ले जाने का है. फिल्म के मेकर्स चाहते हैं कि फिल्म के स्पेशल इफैक्ट्स पर और ज्यादा काम किया जाए. फिल्म के VFX सुपरवाइजर श्रीनिवास मोहन हैं, जिन्होंने एसएस राजामौली के साथ 'बाहुबली: द बिगनिंग' में भी काम किया था.
'2.0' की पूरी शूटिंग भारत में हुई है. यह रजनीकांत की 160वीं फिल्म है. इसके पहले रजनीकांत 2016 में 'कबाली' में नजर आए थे. फिल्म में एमी जैकसन भी नजर आएंगी. रजनीकांत की अगली फिल्म कबाली के डायरेक्टर पा रंजीत के साथ है, जिसमें वो हाजी मस्तान की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग अगले साल मई में शुरू होने वाली है इस फिल्म को 350 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है. इसमें रजनीकांत को एक बार फिर वैज्ञानिक वसीगरम की भूमिका में देखा जाएगा. यह रजनीकांत की 2010 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एंथिरन’ का सीक्वल है. इसमें एमी जैक्सन, सुंधाशु पांडे और आदिल हुसैन भी नजर आएंगे