Rakhi Sawant के बोलबचन मामले की सुनवाई 10 अप्रैल को

एक बार फिर से विवादित आयटम गर्ल राखी सांवत गलत कारणों की वजह से ही चर्चा में हैं,लुधियाना की एक अदालत ने महर्षि बाल्मिकी के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिपपणी करने के मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. पुलिस ने बताया कि शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया गया है कि राखी ने पिछले वर्ष एक निजी टीवी चैनल पर कार्यक्रम के दौरान महर्षि वाल्मिकी के खिलाफ टिप्पणी करके वाल्मिकी समुदाय की भावनाओं को आहत किया है. राखी ने रामायण के रचियता महर्षि वाल्मीकि को आतंकी करार दिया था और कहा था कि वो तो कातिल थे, जिसके बाद इस मामले में उनके खिलाफ पुलिस ने शिकायत भी दर्ज की गई थी।इस मामले में कई बार कोर्ट से राखी को समन भेजा जा चुका है

इस प्राथमिकी के आधार पर नौ मार्च को गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ. शिकायत करने वाले का कहना है, ऐसा करके अभिनेत्री ने महर्षि के अनुयायियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, लुधियाना पुलिस का दो सदस्यीय दल गिरफ्तारी वारंट के साथ मुंबई रवाना हो गया है. अदालत की ओर से बार-बार समन भेजे जाने के बावजूद राखी नौ मार्च को हुई मामले की सुनवाई में पेश नहीं हुई थीं.


अदालत ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख 10 अप्रैल तय की है. शिकायतकर्ता एडवोकेट नरिंदर आदिया ने बताया कि आरोपी चाहे कितना ताकतवर हो, लेकिन कानून से नहीं बच सकता. ये पहली बार नहीं है जब राखी सावंत विवादों में फंसी हैं. इससे पहले भी सलमान खान, करण जौहर और कई संवेदनशील मुद्दों पर राखी के बयानों ने लोगों को हैरत में डाल दिया था.


Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top