Latest, hindi, news, samachar, bollywood, Ramgopal Varma , Mithun Chakraborty, Horror movie,

अमिताभ बच्चन को लेकर सरकार-3 बनाने वाले निर्माता निर्देशक रामगोपाल वर्मा अब बॉलीवुड के ओरिजनल डिस्को किंग मिथुन चक्रवर्ती को लेकर एक हॉरर फिल्म बनाने जा रहे हैं। दो साल बाद सिनेमा में वापसी करने वाले मिथुन चक्रवर्ती के लिए कहा जा रहा था कि वे काफी समय से बीमार थे और अमेरिका में उनका इलाज हो रहा है। अब समाचार हैं वे फिर से अभिनय में वापसी करने जा रहे हैं।
कहा जा रहा है कि फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती को अहम् रोल दिया गया है। हालांकि फिल्म की कहानी को अभी तक छिपा कर रखा गया है। मिथुन चक्रवर्ती बौलीवुड में आखिरी बार 2015 में आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म ‘हवाईजादा’ में नजर आये थे जबकि छोटे परदे पर डांस रियलिटर शो डांस इंडिया में वे जज बनकर दर्शकों को अपनी अदाओं से दीवाना बना चुके हैं। अब वो डर के सहारे अपना नया अंदाज़ दिखाएंगे।
COMMENTS