Ram Kapoor और Sakshi Tanwar एक बार फिर से साथ साथ दिखाई देंगे

नई दिल्ली: आपको बता दें कि वेब सीरीज ‘कर ले तू भी मोहब्बत’ का ट्रेलर लॉन्च किया जा चुका है. ट्रेलर में राम कपूर और साक्षी के बीच एक बार फिर जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही हैं. इससे पहले टीवी सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में राम और साक्षी की जोड़ी को खासा पसंद किया गया था. टीवी की मशहूर जोड़ियों में से एक राम कपूर और साक्षी तंवर एक बार फिर दर्शकों को एंटरटेनमेंट करने लिए वापस आ रहे हैं. टीवी की दुनिया का ये मशहूर कपल एकता कपूर की नई वेब सीरीज ‘कर ले तू भी मोहब्बत’ में एक साथ दिखाई देगा. 

वेब सीरीज कर ले तू भी मोहब्बत में राम कपूर करण खन्ना का किरदार निभा रहे हैं, जबकि साक्षी एक थैरिपिस्ट की भूमिका में नजर आएंगी. ट्रेलर की शुरुआत में ही राम कपूर शाहरुख खान के अंदाज में पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं.

इस वेब सीरीज में करण खन्ना को शराब की लत का शिकार दिखाया गया है और इसी का इलाज करवाने वो साक्षी के पास पहुंचते हैं. जब साक्षी करण से पूछती हैं कि आप की शराब पीने की शुरुआत क्यों होती है तो करण मजेदार अंदाज में जवाब देते हुए कहते हैं कि उनकी खुशियां किसी की मोहताज नहीं है.

ट्रेलर में करण और साक्षी के कई मजेदार किस्से दिखाए गए है. करण साक्षी से कहते हैं कि लड़कियां उनके कैमरे की चाबी हासिल करने के लिए 16 सोमवार का व्रत रखती हैं, इस पर साक्षी का जवाब आता है कि आप मेरे टाइप के नहीं हैं. इस ट्रेलर में दोनों के बीच की केमिस्ट्री के ऐसे ही कई मजेदार किस्सों की झलक है.

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top