
वेब सीरीज कर ले तू भी मोहब्बत में राम कपूर करण खन्ना का किरदार निभा रहे हैं, जबकि साक्षी एक थैरिपिस्ट की भूमिका में नजर आएंगी. ट्रेलर की शुरुआत में ही राम कपूर शाहरुख खान के अंदाज में पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं.
इस वेब सीरीज में करण खन्ना को शराब की लत का शिकार दिखाया गया है और इसी का इलाज करवाने वो साक्षी के पास पहुंचते हैं. जब साक्षी करण से पूछती हैं कि आप की शराब पीने की शुरुआत क्यों होती है तो करण मजेदार अंदाज में जवाब देते हुए कहते हैं कि उनकी खुशियां किसी की मोहताज नहीं है.
ट्रेलर में करण और साक्षी के कई मजेदार किस्से दिखाए गए है. करण साक्षी से कहते हैं कि लड़कियां उनके कैमरे की चाबी हासिल करने के लिए 16 सोमवार का व्रत रखती हैं, इस पर साक्षी का जवाब आता है कि आप मेरे टाइप के नहीं हैं. इस ट्रेलर में दोनों के बीच की केमिस्ट्री के ऐसे ही कई मजेदार किस्सों की झलक है.