Ram Kapoor और मै स्वभाव में एक-दूसरे के बिल्कुल अलग है : Sakshi Tanwar

नई दिल्ली: अब वेब सीरीज ‘कर ले तू भी मोहब्बत’ के जरिए डिजिटल दुनिया में आगाज करने जा रही हैं. यह एकता कपूर के आगामी डिजिटल एप ‘एएलटी बालाजी’ पर दिखाया जाएगा. इस सीरीज में राम कपूर भी साक्षी के अपोजिट नजर आने वाले हैं. एक्ट्रेस साक्षी तंवर का कहना है कि उन्हें अलग अलग किरदार निभाना पसंद है और फिलहाल वह किरदारों के साथ एक्सपेरिमेंट करने की आजादी का खुलकर आनंद ले रही हैं. टीवी शो ‘कहानी घर-घर की’ से घर-घर में मशहूर हुईं साक्षी ने अपनी हालिया फिल्म ‘दंगल’ में ‘दया कौर’ के रूप में और टीवी सीरीज ’24 : सीजन-2′ में ‘शिबानी मलिक’ के रूप में वाहवाही बटोरी. 

साक्षी ने कहा, “मैं अब जिंदगी के उस मोड़ पर हूं जहां मैं खुद को मिलने वाले किरदारों के साथ जितना एक्सपेरिमेंट कर सकूं, उतना करना चाहती हूं. ” उन्होंने कहा, “शो ’24 : सीजन-2′ में ‘शिबानी मलिक’ के किरदार को निभाने में मुझे सबसे ज्यादा मजा आया क्योंकि इसने मुझे बतौर कलाकार एक शेड को दिखाने का मौका दिया. ’24’ जैसे शोज बन रहे हैं और अलग सब्जेक्ट पर ध्यान देने की कोशिश कर रहे हैं.”

साक्षी ने बताया कि ‘कर ले तू मोहब्बत’ को उन्होंने फिल्म ‘दंगल’ से पहले साइन किया था. साक्षी कहती हैं कि एक समय पर वह एक ही शो या फिल्म में काम करती हैं और हर शो के बाद कुछ समय के लिए रुकती जरूर हैं और अच्छे प्रोजेक्ट्स का इंतजार करती हैं. ‘कर ले तू मोहब्बत’ में वह राम कपूर के साथ नजर आएंगी. दोनों की जोड़ी को टीवी शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में दर्शकों ने पसंद किया था.

पर्दे पर दोनों की बेहतरीन केमिस्ट्री के बारे में राम ने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो किसी भी जोड़ी के लिए दो चीजें जरूरी हैं चाहे वह शाहरुख-काजोल की जोड़ी हो या किसी और की… दोनों जो भी काम करें, बढ़िया करें और उन्हें एक-दूसरे के साथ सहज महसूस करना चाहिए.” साक्षी ने बताया कि दोनों का स्वभाव एक-दूसरे के बिल्कुल अलग है, पसंद-नापसंद भी अलग है और शायद यही वजह है कि पर्दे पर दोनों की जोड़ी पसंद की जाती है 
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top