क्या उनमें औरत की तरह लेबर पेन सहने की हिम्मत है : Raveena Tandon

मुंबई। रवीना टंडन की फिल्म 'मातृ' 21 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली है। यह फिल्म महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों और उनके खिलाफ आवाज उठाने की पृष्ठभूमि पर बनी है। रवीना ने कहा अगर आपको एेसा लगता है कि पुरूष जो काम करते हैं वो महिलाएं नहीं कर सकती और पुरूष हर काम कर सकते हैं तो आप गलत साबित हो सकते हैं क्योंकि रवीना टंडन ने एक सवाल उठा कर मर्दों से पूछा है कि क्या उनमें औरत की तरह लेबर पेन सहने की हिम्मत है?

बातचीत में रवीना टंडन ने खुलकर महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों को लेकर अपनी बात रखी। रवीना ने कहा "पुरूष और महिला में कोई अंतर नहीं है। यह अंतर सिर्फ पुरूष ने बनाया है। इसका कारण है उसका पॉवर, घमंड, लोभ और लालच। यह समझना जरूरी है कि जो पुरूष कर सकता है वो महिला भी कर सकती है। जैसा आदमी सोच सकता है औरत भी वैसा सोच सकती है। 

रवीना ने कहा कि, ''हां यह संभव है कि, अगर पुरूष 50 किलो का वजन उठा रहा है तो महिला 25 किलो उठा पाए। यह हॉर्मोन्स के कारण होता है लेकिन मैं पूछती हूं कि क्या पुरूष प्रेगनेंसी का दर्द सह सकता है? नहीं कर पायेगा। 
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top