
प्रत्युषा की दोस्त काम्या पंजाबी ने पिछले दिनों उन पर बनी एक शॉर्ट फिल्म 'हम कुछ कह न सके' का ट्रेलर Youtube पर लॉन्च किया. काम्या उसे प्रत्युषा की डेथ ऐनिवर्सिरी 1 अप्रैल 2017 को रिलीज करना चाहती थीं, लेकिन कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है. प्रत्युषा के ब्वॉयफ्रेंड रहे अभिनेता-निर्माता राहुल राज सिंह ने फिल्म की रिलीज रोकने के लिए कोर्ट का रूख किया था.राहुल के वकील श्रेयस मिथारे ने बताया, ‘अदालत ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है और निर्देशक काम्या पंजाबी एवं निर्माता नीरू शाह को कल उनका जवाब दाखिल करने के लिए कहा है.’ प्रत्युषा बनर्जी, काम्या पंजाबी की अच्छी दोस्त थीं. प्रत्युषा की मौत के बाद, राहुल राज पर प्रत्युषा के ऊपर दवाब डालने के भी आरोप लगे थे.
गौरतलब है कि प्रत्यूषा के ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज ने इस फिल्म की रिलीज के खिलाफ पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. कोर्ट में सुनवाई के दौरान काम्या या फिल्म से जुड़ा कोई सदस्य नहीं पहुंचा. सिर्फ राहुल राज ही कोर्ट में मौजूद थे. राहुल ने मानहानि के तौर पर 1 करोड़ रुपये की मांग की है.
यह फिल्म प्रत्यूषा ने सुसाइड से करीब डेढ़ महीने पहले प्रत्यूषा बनर्जी ने शूट की थी. इस फिल्म में प्रत्यूषा मुख्य भूमिका में हैं और इसमें उनकी असली जिंदगी की एक झलक भी देखने को मिलेगी. ये फिल्म दिल टूटने और डिप्रेशन को लेकर बनाई गई है. खुदकुशी से पहले प्रत्यूषा ने राहुल को फोन पर कहा था 'तुमने हमें धोखा दिया'