
हाल-फिलहाल में शूजीत सरकार बनाई गई फिल्मों की आलोचकों ने अच्छी खासी तारीफ की है. शूजीत सरकार ने 2005 में पहली फिल्म ‘यहां’ बनाई थी और उनकी दूसरी फिल्म ‘विक्की डोनर’ को रिलीज होने में करीब सात साल का वक्त लगा था.
इस बीच निर्देशक शूजीत सरकार ने अमिताभ बच्चन अभिनीत ‘शूबाइट’ बनाई थी लेकिन यह फिल्म कानूनी पचड़े में फंस गई और कभी रिलीज नहीं हो पाई थी. शूजीत सरकार ने अपने करियर में लंबे अंतराल पर कहा 'वक्त ने मुझ पर असर डाला. इस लिए मैं मुंबई से शिफ्ट हो गया और अब कोलकाता में रह रहा हूं.’’