Latest Hindi News Samachar, Rewant Kumar Sharma, Sachin Tendulka, Anu Malik, Khudabksh, NS Rohit, Dion Idol 9, Singing reality shows, Sony Entertainmen, bollywood,

एलवी रेवंत के जीतने के कयास पहले से ही उनके फैंस लगा रहे थे. कुछ लोगों ने तो रेवंत का नाम सोशल मीडिया पर पहले ही विनर बनाकर घोषित कर दिया था. रेवंत के लिए सबसे दिलचस्प पल तब रहा जब क्रिकेट की दुनिया के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने ग्रांड फिनाले के विनर का नाम लिया. सचिन ने रेवंत को बधाई दी. सचिन की ओर से सम्मान पाकर रेवंत बेहद खुश दिखाई दिए. शो में सचिन की एंट्री बल्ले और गेंद के साथ हुई.
रेवंत को शो के जज अनु मलिक का खास फेवरेट माना जाता रहा लेकिन उन्हें जनता के पोल के आधार पर सबसे ज्यादा वोट मिले. इस मौके पर सचिन के डेब्यू सिंगिंग का नजारा देखने मिला जब उनका रिकॉर्ड किया गया गाना लॉन्च किया गया. इस गाने को सोनू निगम ने भी गाया है. शो में कपिल शर्मा शो के मशहूर गुलाटी यानी सुनील ग्रोवर ने अपने दमदार परफॉर्मेंस से महफिल लूट ली.
अपने ऑडीशन से ही रेवंत ने सबकी उत्सुकता ये बताकर जगा दी थी कि वो बाहुबली के सिंगर हैं। उन्होंने तेलुगू बाहुबली के गाने गाए हैं। अब इस बाहुबली सिंगर का सपना हिंदी सीखकर बॉलीवुड पर राज करने का है। इतना ही नहीं, उनका सपना है कि प्रभास के बाद, अगर वो किसी को आवाज़ दें तो वो अक्षय कुमार हो। और इस सपने को पूरा करने में वो तुरंत जुट जाएंगे। रेवंत पूरे शो के दौरान सबके फेवरिट रहे। वहीं इंडियन आईडल में अरिजित के गाने गाकर उन्होंने हमेशा सबका दिल जीता। अब देखना ये है कि ये बाहुबली स्टार बॉलीवुड में अपनी पहचान बना पाते हैं या नहीं। इससे पहले इंडियन आईडल विजेता अभिजीत सावंत, अमित पॉल जैसे गायक कुछ समय तक बॉलीवुड में अपनी पहचान ढूंढने के बाद गायब हो गए। लेकिन कई ऐसे सिंगर हैं जिन्होंने रियलिटी शो से शुरूआत की और उसे जीतकर या बिना उसे जीते भी आज बॉलीवुड
COMMENTS