Rishi Kapoor : IPL टीम में किसी को कपिल शर्मा का जोड़ीदार सुनील ग्रोवर मिला क्या?

मुंबई। कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर का एक-दूसरे से अलग होना दोनों के फैंस को तो दुखी कर ही रहा है,. इसमें एक नाम ऋषि कपूर का भी है. बता दें कि ऋषि कपूर एक खास एपिसोड में नीतू कपूर के साथ इस शो पर आए थे और दोनों ने यहां खूब एंजॉय किया था. अब बॉलीवुड सेलिब्रटीज़ भी इन दोनों की जुदाई बर्दाश्त नहीं कर पा रहे। वेटरन एक्टर ऋषि कपूर ने कपिल और सुनील को एक-दूसरे सुलह करने की गुज़ारिश की है, मगर सुनील ने ऋषि की इस पहल को विनम्रता से नकार दिया है। 

सुनील ग्रोवर ने हाल ही में एक न्यूज़ एप के लिए सनी लियोनी के साथ मिलकर आईपीएल में कमेंट्री की थी। वैसे अपनी ओर से पहल करते हुए ऋषि कपूर ने दोनों का पैचअप कराने की कोशिश की. उहोंने एक ट्वीट किया कि IPL में कपिल शर्मा तो दिख रहे हैं लेकिन उनके जोड़ीदार सुनील ग्रोवर कहां हैं. ऋषि कपूर ने आईपीएल के बहाने कपिल और सुनील को मिलाने के बारे में सोचा और ट्वीट किया- आईपीएल। सन राइज़र्स हैदराबाद की टीम में एक कपिल शर्मा का हमशक्ल है। टीम में किसी को सुनील ग्रोवर मिला क्या? मिल जाओ यारों। ऋषि कपूर के इस ट्वीट का जवाब सुनील ग्रोवर ने आईपीएल के अंदाज़ में ही दिया। सुनील ने लिखा- ऋषि कपूर सर, मैं इस सीज़न में नहीं खेल रहा हूं क्योंकि मैं चोट लगने की वजह से रिटायर हो गया हूं। 

सुनील ने बड़े ह्यूमर से ऋषि कपूर को जवाब दिया है। उनके ट्वीट में रिटायर और हर्ट शब्दों पर ग़ौर करें तो सुनील ने सारा क़िस्सा बयां कर दिया है। इशारों में सुनील ने कह दिया कि कपिल के व्यवहार से हर्ट होने के बाद उन्होंने संन्यास लिया है, यानि द कपिल शर्मा शो छोड़ा है। इससे ये भी अंदाज़ा लगता है कि कपिल के शो में सुनील की वापसी लगभग असंभव है।

मार्च में ऑस्ट्रेलिया से वापस आते समय कपिल शर्मा ने किसी बात पर सुनील को बहुत बुरा-भला कहा था. साथ ही उन पर जूता भी चलाकर मारा था. कपिल ने अपनी टीम के बाकी साथियों के साथ भी खराब व्यवहार किया जिसके चलते कई लोग उनका शो छोड़ गए.हालांकि बाद में कपिल शर्मा ने माफी भी मांगी लेकिन एक बार पहले भी नाराज होकर गए सुनील ग्रोवर ने इस बार लौटने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई.
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top